गणेश उत्सव के लिए भक्तजन हैं तैयार:भगवान का इंतजार

श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद। देश के अन्य भागों के साथ-साथ गाजियाबाद जनपद में भी गणेश महोत्सव की तैयारियां अपने अंतिम चरण पर हैं। गणपति की हजारों रंग बिरंगी छोटी बड़ी मूर्तियां सज कर तैयार है जिन्हें शुक्रवार को विभिन्न पूजा मंडप, घरों तथा अन्य धार्मिक स्थलों में स्थापित किया जाएगा। महाराष्ट्रीयन सेवा समिति इंदिरापुरम के तत्वावधान में सन सिटी फेस वन सिर्फ शिव मंदिर में गणपति बप्पा स्थापित किए जाएंगे। इस बार गणपति बप्पा 3 दिनों के लिए स्थापित किए जाएंगे। इंदिरापुरम में महाराष्ट्र के लोग निवास करते हैं। इसलिए प्रतिवर्ष यहां बड़े ही धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जाता है । परंतु कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस बार पार्क में होली वर्षों की तरह गणेश उत्सव नहीं मनाया जाएगा । इसी प्रकार इंदिरापुरम की तरह ही इस बार वैशाली सेक्टर 3 तथा सेक्टर 5 की गणपति पूजा सामूहिक रूप से की जाएगी। खाना की धार्मिक स्थलों में कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार इस बार गणेश उत्सव में काफी सावधानी बरती जा रही है। परंतु लोगों के घर में तथा ह्रदय में गणपति हर बार की तरह इस बार भी पूरी भव्यता के साथ विराजमान रहेंगे।