अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए चलाएगा अभियान

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। अवैध निर्माणों के विरुद्ध अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का अभियान तेज कर दिया गया है । अवैध निर्माण कार्यों को नोटिस देने के अलावा सीलिंग तथा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में की प्रक्रिया में जीडीए द्वारा अब काफी तत्परता देखने को मिल रही है। प्रवर्तन प्रभारी सीपी त्रिपाठी द्वारा विवेकानंद नगर में मूलचंद शर्मा तथा राकेश कुमार यादव द्वारा किए गए अवैध निर्माण के संदर्भ में 15 दिन पूर्व उन्हें नोटिस भेजा गया था। इसके अलावा संजीव कुमार गर्ग द्वारा भी अवैध रूप से पार्किंग का निर्माण करवाया गया था। अलावा इसके उनके द्वारा डिपार्टमेंटल स्टोर का भी निर्माण अवैध रूप से कराया गया था। अवैध निर्माण को आवंटी द्वारा स्वयं ना हटाए जाने पर जीडीए द्वारा कार्यवाही करते हुए सभी निर्माणों को सील कर दिया गया। इसके अलावा जीडीए द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ अवंतिका एक्सटेंशन में भी सीलिंग की कार्यवाही की गई। अवंतिका एक्सटेंशन में अनुपम दलेला द्वारा अवैध निर्माण करवाया गया था। जब कारण बताओ नोटिस सर्व करने के बावजूद अवैध निर्माण आवंटी द्वारा नहीं रुकवाया गया तब जीडीए द्वारा उन निर्माणों को सील कर दिया गया । सीलिंग की कार्रवाई में सहायक अभियंता एसपी जयसवाल, अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, अशोक अरोड़ा, सुनील कुमार, महेश श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव तथा संजय कुमार आदि उपस्थित रहे ।