नवरात्रों में मिलेगा जीडीए में प्लॉट व भवन खरीदने का मौका

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। नवरात्रों के प्रारंभ होते ही जीडीए द्वारा शहर वासियों को प्लॉट तथा भवन खरीदने की सौगात दी जाएगी । जीडीए के संपत्ति विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में खाली पड़े 1968 भवनों को 190 भूखंडों की बिक्री की योजना तैयार कर ली गई है। हालांकि अभी नीलामी की तिथि जीडीए द्वारा निश्चित नहीं की गई है। परंतु यह लगभग तय हो चुका है कि नवरात्रों के दौरान जीडीए द्वारा लगभग 2000 भवनों तथा प्लॉटों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जीडीए की तरफ से नीलामी में लगभग 806 करोड रुपए की संपत्तियों को शामिल किया जाएगा। इन संपत्तियों में मधुबन बापूधाम की एल आई जी एमआइजी तथा बहुमंजिला अपार्टमेंट के फ्लैट भी शामिल है । इसके अलावा इसमें जीडीए द्वारा निर्मित इंद्रप्रस्थ तथा कोयल एंक्लेव के 1क्च॥्य तथा 2क्च॥्य फ्लैट भी शामिल है । विभिन्न योजनाओं में मिनी एमआईजी तथा टू बीएचके फ्लैट की कीमत 19. 2 से 52. 2 8 लाख रुपए आंकी गई है। 3क्च॥्य की कीमत 60 लाख रुपए से 69 लाख रुपए तक की होगी । पितृ पक्ष लग जाने के कारण अभी फिलहाल नीलामी की प्रक्रिया को स्थगित रखा गया है। नीलामी प्रक्रिया का विस्तृत विवरण जीडीए की वेबसाइट तथा ट्विटर हैंडल पर डाला जाएगा।