जेईई मेन में ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल करने वाली बनी पल अग्रवाल

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) द्वारा आयोजित की जाने वाली इंजीनियरिंग में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 20 21 गाजियाबाद की छात्रा पल अग्रवाल ने अद्भुत कारनामा करते हुए ऑल इंडिया में प्रथम स्थान अधिकार करके जनपद का मान बढ़ाया है । कॉल अग्रवाल पहली रैंक अधिकार करने वाले 18 प्रतिभाशाली छात्रों में से एक है । सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की छात्रा पल भौतिकी रसायन शास्त्र तथा गणित (पीसीएम ) में हंड्रेड परसेंटाइल पाने वाले तथा पहली राइट में रहने वाले 18 प्रतिभाशाली छात्रों में से एक रहते हुए गाजियाबाद का नाम रोशन किया है। पल्ले जेईई मेन की फरवरी में होने वाली परीक्षा में 99.988 तथा जुलाई में हुई परीक्षा में हंड्रेड परसेंटाइल ला कर यह उपलब्धि हासिल की है। शास्त्री नगर की निवासी पल का बचपन से ही सपना एस्ट्रोनॉट बनने का रहा है।