लखनऊ। यूपी के विधानसभा चुनावों को जीतने के लिए भाजपा ने बड़ी तैयारी कर रही है। प्रदेश में भाजपा बूथ लेवल तक मैनेजमेंट करने की तैयारी में है और इसके लिए पार्टी ने 1.63 करोड़ बूथों पर पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति का फैसला लिया है। संगठन के तौर पर बेहद मजबूत भाजपा ने चुनावों में हर बूथ तक पहुंचने का फैसला लिया है। ऐसे में भाजपा ने पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति का फैसला लिया है। इन लोगों को हर बूथ पर मतदाताओं से संपर्क साधने की जिम्मेदारी दी जाएगी। चुनाव में वोटर्स को बाहर निकालने और उन्हें बूथ तक ले जाने काम इन्हें सौंपा जाएगा। इन लोगों को फिलहाल ट्रेनिंग दी जा रही है, जो इस महीने के आखिर तक पूरी हो जाएगी। भाजपा नेतृत्व ने अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में पन्ना प्रमुखों का तीन दिवसीय सम्मलेन बुलाने का फैसला लिया है। ये सम्मेलन पूरे प्रदेश में आयोजित किए जाएंगे। पन्ना प्रमुख की रणनीति को भाजपा हमेशा से कारगर मानती रही है। यहां तक कि गुजरात की नारायणपुरा विधानसभा सीट पर एक दौर में पन्ना प्रमुख के रोल में रह चुके हैं। पन्ना प्रमुखों को एक तरह से 30 घरों की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। एक बूथ पर पार्टी 10 से 15 पन्ना प्रमुखों को तैनात करती रही है। यूपी के विधानसभा चुनाव में पार्टी एक बार फिर से अपनी इस आजमाई हुई रणनीति पर फोकस करने की तैयारी में है।
बीजेपी का प्लान: यूपी डेढ़ करोड़ बूथों पर तैनात होंगे पन्ना प्रमुख
