डेढ़ साल बाद जिले के पहलवानों को मिला कुश्ती कोच

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। यह एक सुखद समाचार है कि लगभग डेढ़ साल के उपरांत महामाया स्टेडियम में कुश्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में प्रोफेशनल कोच से अब गाजियाबाद के पहलवानों के लिए ट्रेनिंग ले पाना संभव हो सकेगा। खेल निदेशालय द्वारा स्टेडियम में अंशकालिक कोच के तौर पर अंजुम की नियुक्ति भी कर दी गई है । शिविर प्रारंभ करने हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इससे पूर्व सत्र 2019-20 में बतौर कुश्ती कोच स्टेडियम में गोविंद यादव की तैनाती थी। परंतु गोविंद यादव का चयन लखनऊ के साई सेंटर में हो जाने के उपरांत पिछले डेढ़ साल से कोच का पद रिक्त चल रहा था । कोरोना महामारी के दौर में पहलवानों की उपस्थिति स्टेडियम में लगभग शून्य रहने रहने के कारण किसी अंशकालिक प्रशिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई। वर्तमान सत्र में लगभग 5 माह का समय बीत जाने के उपरांत अब जाकर कोच की नियुक्ति हुई है । ऐसे में वास्तव में यह हर्ष का विषय है कि गाजियाबाद के पहलवानों को अब प्रोफेशनल कोच द्वारा कुश्ती की बारीकियां सीखने को मिलेंगी ।