चार अवैध कॉलोनियों व स्कूल पर चला जीडीए का बुलडोजर

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। मोदीनगर तथा मुरादनगर क्षेत्र में काफी समय से अवैध निर्माण की शिकायतें लगातार आ रही थी। इसी के मद्देनजर इन क्षेत्रों में काटी जा रही अवैध कॉलोनीयों के खिलाफ जीडीए के प्रवर्तन विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया गया। प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन दो की टीम द्वारा मोदीनगर के कादराबाद में 2 अवैध निर्माण गदाना गांव में एक तथा मुरादनगर के असालत नगर गांव में काटी जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया । दूसरी ओर असलत नगर से जलालपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर बन रहे अवैध स्कूल के भवन का भी ध्वस्तीकरण किया गया। ध्वस्तीकरण की यह कार्रवाई जीडीए प्रवर्तन जोन 2 के सहायक अभियंता राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई । कद्राबाद के खसरा संख्या 361 पर यासीन पुत्र बशीर द्वारा काटी जा रही अवैध प्लाटिंग को जीडीए द्वारा ध्वस्त किया गया। मोदीनगर के कादराबाद में खसरा संख्या 609 पर 9600 वर्ग मीटर के क्षेत्र में अरविंद मित्तल द्वारा ऑफिस भवन के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया । गांव गदाना में 3500 वर्ग मीटर के खसरा संख्या 645 पर राजेंद्र की तरफ से बनाए जाने वाले अवैध प्लॉटों को भी जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। इसी प्रकार असालत नगर से जलालपुर पर निर्मित अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। वहीं दूसरी ओर अदालत नगर से जलालपुर रोड पर 500 वर्ग मीटर एरिया में ललित त्यागी द्वारा अवैध रूप से बनाए जाने वाले स्कूल को भी जीडीए प्रवर्तन जोन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।