मुंबई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत का रहस्य अभी सुलझा नहीं है। इस बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि महंत की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को जवाब देना होगा। संजय राउत ने कहा कि जो इंसान सबको गाइड किया करता था वो ऐसा नहीं कर सकते हैं। न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा कि ऐसा लगता है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष कुछ राज़ जानते थे। उनका आत्महत्या करना संदिग्ध दिखता है। एक इंसान के तौर पर जो दूसरों को गाइड करता हो वो ऐसी चीजें नहीं कर सकता है।
शिवसेना के राउत बोले: यूपी सरकार दे जवाब
