बच्चे को किडनैप कर महिला पहुंची थाने

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । घटना लाल कुआं के कृष्ण विहार कॉलोनी की है जहां देर शाम मौका पाकर एक महिला ने 2 वर्ष के बच्चे का अपहरण कर लिया। इधर अपहरण की सूचना पाकर पुलिस रात भर अपहृत बच्चे की तलाश में इलाके में गश्त करती रही। अपने आसपास के क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी का सायरन रात भर बजता देख महिला के होश ठिकाने लग गए । जैसे तैसे महिला ने अपनी रात गुजारी और सुबह 7:00 बजे खुद ही अपहृत बच्चे को अपने साथ लेकर महिला थाने पहुंच गई । पुलिस ने तुरंत महिला को हिरासत में ले लिया। परंतु चोरी किए गए बच्चे के मिलने की खुशी में बच्चे के पीडि़त माता-पिता महिला के खिलाफ शिकायत करने अथवा द्घ.द्ब.ह्म्. करवाने से इनकार कर दिया जिससे आरोपी महिला कानूनी कार्यवाही से बच गई । जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सीतापुर के निवासी दीपेंद्र कुमार लाल कुआं की कृष्णा विहार कॉलोनी में अपनी पत्नी बीमा तथा 2 वर्षीय पुत्र प्रभात के रीना रहते हैं। दीपेंद्र एक स्थानीय फैक्ट्री में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी रीना शाम को बाजार से घर का सामान लेने गई हुई थी। बाजार जाते हुए अपनी पड़ोसन से उन्होंने प्रभात का ध्यान रखने को कहा था। परंतु बेटा अपनी मां के पीछे पीछे बाजार तक चला गया । घर पहुंचने पर जब बेटा नहीं मिला तो रीना के पैरों तले जमीन खिसक गई। बाजार में जाने के बाद बच्चा रास्ता भटक गया और इधर उधर घूमने लगा । संयोग से एक दुकानदार ने बच्चे को पहचान लिया और अपने पास ही बैठा लिया । इतने में वहां आरोपी महिला पहुंची और उसने बच्चे की मां को जानने की बात कहकर बच्चे को अपने साथ लेकर गायब हो गई। आरोपी महिला ने पुलिस के समक्ष इस बात को स्वीकारा कि उसके 8 बच्चे हुए पर उनमें से कोई भी जिंदा नहीं बचा । बच्चे की लालसा से पीडि़त उस महिला को सामने जब बच्चा दिखा तो उसने उस बच्चे को उठा लिया ।