प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रीयों को किया सील

श्यामल मुखर्जी, लोनी। शासन द्वारा बारंबार मना किए जाने के बावजूद बिना किसी कागजात के अवैध तरीके से चलाई जाने वाली फैक्ट्रियों को शासन द्वारा सील कर दिया गया । साथ ही अवैध तरीके से चलाई जाने वाली 10 भीयों को भी शासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। ज्ञात हो कि शासन द्वारा इससे पूर्व भी कई भीयों को ध्वस्त किया जा चुका है। लोनी तहसीलदार के अनुसार क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान एनजीटी के निर्देश पर चलाया जा रहा है। अभी जान दे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जीडीए नगरपालिका तथा स्थानीय पुलिसकर्मियों के सहयोग से अमित विहार मैं अवैध तरीके से चलाई जाने वाली फैक्ट्रियों तथा उनके संचालकों पर कार्यवाही की गई। इन फैक्ट्रियों में मेटल कलाकार तथा तारों के अवशेष जलाकर प्रदूषण फैलाया जाता है जिससे सांस की बीमारी के मरीजों के साथ सर आम जनों को भी सांस लेने में दिक्कत होती है और वातावरण प्रदूषित होता है सो अलग। तहसीलदार के अनुसार प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी।