सुविधाएं ना मिलने पर फ्लैट के निवासियों ने किया बिल्डर के ऑफिस का घेराव

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन ऑफिसर सिटी में बिना सुविधाएं प्रदान किए बिल्डर द्वारा लोगों को फ्लैटों का कब्जा दे दिया गया । कब्जा धारकों द्वारा लंबे समय तक इंतजार किया गया परंतु सुविधाएं फिर भी नहीं मिल पाई ।अंतत: आक्रोशित फ्लैट के मालिकों द्वारा बिल्डर के कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया गया। हालांकि बिल्डर कार्यालय के महाप्रबंधक द्वारा जल्द ही उनकी समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया गया है। इस सोसायटी में रहने वाले संतोष भारद्वाज के अनुसार सोसाइटी में निर्मित 5 टावर एम एन ओ आर तथा एस मैं अभी तक मात्र 50त्न सुविधाएं ही दी गई है। जबकि फ्लैटों का कब्जा बिल्डर द्वारा दे दिया गया है । टावर में बिल्डर की तरफ से दो लिफ्ट लगवाने का वादा किया गया था जबकि एक ही लिफ्ट लगाई गई है। बिजली के तार खतरनाक रूप से बाहर की तरफ रखते हुए हैं जो किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकते हैं । एक दूसरे आवंटी के अनुसार इन टावरों में लगभग 500 की संख्या में फ्लैट बने हैं। इन सेटों में जल की आपूर्ति के लिए अंडरग्राउंड टैंक बनाकर बिल्डर द्वारा रखा गया है। एक पहले ही पानी इसमें भरा जाता है फिर पानी को ऊपर फ्लैटो तक पहुंचाया जाता है । दिलचस्प बात यह है कि इस टैंक को ढका भी नहीं गया जबकि इसमें किसी जहरीले जीव जंतु के गिर जाने से टैंक का पानी जहरीला हो सकता है । फ्लैट के आक्रोशित निवासियों ने बताया कि बिल्डर को इस बारे में कई बार यहां के निवासियों द्वारा कहा जा चुका है परंतु बिल्डर द्वारा हर बार खोखले आश्वासन देकर चलता कर दिया जाता है । अंत में आक्रोशित फ्लैट निवासियों द्वारा बिल्डर कार्यालय का घेराव किया गया । इस घेराव में पंकज गुप्ता, अमित गुप्ता, संजय शर्मा, हरेंद्र सिंह, शिवम त्यागी, प्रभात शर्मा तथा अन्य उपस्थित रहे ।