कैप्टन अमरिंदर ने अपनी पार्टी की जारी की लिस्ट

डेस्क। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने रविवार को राज्य विधानसभा के लिए 20 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए 22 निर्वाचन क्षेत्रों से पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के उम्मीदवारों की घोषणा की। बता दें कि कैप्टन की पार्टी पीएलसी को वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिअद (संयुक्त) के साथ गठबंधन के तहत राज्य की 117 में से 37 सीटें मिली हैं। इसके अलावा पार्टी के लिए संभवत: पांच और सीटों पर चर्चा अभी भी जारी है। पीएलसी की 37 सीटों में से अधिकतम 26 मालवा क्षेत्र से हैं। माझा क्षेत्र के लिए सीट आवंटन में पीएलसी की हिस्सेदारी वर्तमान में सात है, जबकि दोआबा क्षेत्र में चार सीटें मिली हैं। उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि वे नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव नहीं जीतने देंगे। उन्होंने कहा कि सिद्धू पूरी तरह से अक्षम आदमी हैं। उन्होंने कहा, “सिद्धू कुछ नहीं हैं, वे सब समय बर्बादी हैं।” अमरिंदर सिंह की पार्टी को जो 37 सीटें मिली हैं, जिनमें से अधिकतम 26 मालवा क्षेत्र से हैं। इस क्षेत्र में कैप्टन का अच्छा प्रभाव माना जाता है।