18000 सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा में संपन्न होगा मतदान

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। आगामी 10 फरवरी को होने वाले मतदान में 18000 जवान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए तत्पर रहेंगे। 7000 पहले पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तथा 6000 होमगार्ड के जवान सभी बूथ पर जनता निगहबानी करते रहेंगे। इन सुरक्षाकर्मियों को बूथ तक ले जाने के लिए लगभग 1600 छोटी तथा बड़ी गाडिय़ों का इंतजाम किया गया है । सूत्रों के अनुसार 6 से 7000 पुलिस कर्मी 7 फरवरी तक जनपद पहुंच जाएंगे। 18 स्टैटिक तथा 18 फ्लाइंग स्क्वायड की टीमों का गठन किया गया है। जनपद की सभी 5 विधानसभा सीटों पर यह टीमें लगातार एक्टिव रहेंगी और किसी भी विधानसभा सीट पर किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही करेगी। पांचो विधानसभा सीटों पर 3533 बूथ बनाए गए हैं । इनमें से 1750 बूथ पर वेबकास्टिंग करवाई जाएगी। योजना के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक सेंटर बनाया जाएगा जहां मतदान केंद्र में हुए मतदान को एलईडी स्क्रीन पर लाइव देखा जा सकेगा।दिल्ली तथा लखनऊ में बैठे हुए निर्वाचन आयोग के अधिकारी तथा अन्य संबंधित लोग भी मतदान को लाइव देख सकेंगे। 100 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे। इसके साथ ही 100मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी । इसके अलावा 466 क्रिटिकल बूथ भी बनाए जाएंगे।इन सभी जगहों पर अर्धसैनिक बल के जवान मुस्तैद रहेंगे।