362 करोड़ की टैक्स चोरी प्रकरण में मास्टरमाइंड समेत तीन शिकंजे में

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । गाजियाबाद की डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस द्वारा लगभग 362 करोड की टैक्स चोरी प्रकरण का पर्दाफाश किया गया है । इस मामले में पकड़े गए तीन आरोपियों से 275 फर्जी कंपनियों के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। इन बरामद किए गए दस्तावेजों के प्रकाश में यह जानकारी मिली है कि आरोपियों द्वारा 3189 करोड़ रुपए के फर्जी बिल काटे गए हैं । जीएसटी इंटेलिजेंस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट मेरठ में पेश किया गया है। कोर्ट द्वारा तीनों को विभागीय न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के विकास नगर से विपिन कुमार गुप्ता तथा मॉडल टाउन से योगेश मित्तल तथा टिंकू को गिरफ्तार किया गया है। तीनों अभियुक्तों द्वारा फर्जी कंपनियां बनाकर तथा फर्जी बिल काट कर करोड़ों रुपए के सरकारी खजाने को चूना लगाया जा रहा था। इस मामले में जांच होने के बाद संदेह के आधार पर अधिकारियों द्वारा इनके द्वारा बनाई गई दो कंपनियों पर छापा मारा गया। छापे में 200 से ज्यादा कंपनियों की फाइलें, मोबाइल फोन, डिजिटल सिगनेचर, पैन कार्ड,ऑफिस की चाबियां, पेन ड्राइव, चेक बुक तथा रबर की मोहर आदि कब्जे में ले ली गई । गहरी छानबीन के बाद पता चला कि तीनों जाल साधनों द्वारा 275 फर्जी कंपनियां बनाकर रखी गई है जो सिर्फ ऑन पेपर ही अस्तित्व में हैं। इन कंपनियों के माध्यम से आरोपियों द्वारा 3189 करोड़ रुपए के फर्जी बिल जारी किए गए हैं।