अमृत महोत्सव अवसर पर पासपोर्ट विभाग ने निकाली रैली

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । गाजियाबाद पासपोर्ट विभाग के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव पर जन जागरूकता रैली निकाली गई । इस रैली के माध्यम से जनता को आजादी का मतलब एवं देश के अमर शहीदों द्वारा दिए गए बलिदानों की जानकारी दी गई।यह जागरूकता रैली पासपोर्ट ऑफिसर सुब्रतो हाजरा के नेतृत्व में निकाली गई । श्री हाजरा ने इस अवसर पर बताया कि अनगिनत देशवासियों द्वारा किए गए अथक एवं कठिन संघर्ष तथा शहीदों के बलिदानों से सिंचित इस आजादी के महत्व को आज की पीढ़ी को समझाना होगा इसके साथ ही प्रत्येक देश वासियों का यह कर्तव्य है कि अपने देश को खुशहाल तथा समृद्ध बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने को तत्पर रहें। उन्होंने आगे कहा कि इस जागरूकता रैली का उद्देश्य हमारे अमर शहीदों के बलिदानों को याद करके उनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढऩा है। श्री हाजरा ने बताया कि आज हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है। इसलिए हम प्रत्येक देशवासी को इस कठिन संघर्षों के बाद मिली आजादी के महत्व को समझना होगा। जागरूकता रैली हापुर चुंगी स्थित पासपोर्ट कार्यालय से प्रारंभ होकर जनपद के कई क्षेत्रों से घूमती हुई वापस पासपोर्ट कार्यालय तक पहुंचकर समाप्त हुई।