कोर्ट का निर्देश: रात 10 बजे तक बहाल हो बिजली

डेस्क। चंडीगढ़ में बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों के धरने पर बैठने से शहर में लाइट की सप्लाई ठप हो गई है। बिजली सप्लाई ठप होने की वजह से शहर में पानी सप्लाई भी रूक गई है। रविवार रात से ही लोगों के घरों में अंधेरा पसरा हुआ है। इस बीच बुधवार को चंडीगढ़ प्रशासन ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट को बुधवार रात 10 बजे तक शत-प्रतिशत बिजली बहाल करने का आश्वासन दिया है। चंडीगढ़ प्रशासन ने हाई कोर्ट को बताया कि मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस और अन्य की मदद से अब तक 80 प्रतिशत बिजली बहाल कर दी गई है। हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रवि शंकर झा और न्यायमूर्ति अरुण पल्ली की खंडपीठ ने की। निजीकरण के खिलाफ बिजली विभाग के कर्मचारियों के तीन दिनों की हड़ताल पर चले जाने के बाद बुधवार सुबह भी चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में बिजली गुल रही और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई।