रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक बार फिर निशाना साधा। भूपेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांच चरण का मतदान हो चुका है। पहले, दूसरे और तीसरे चरण में जो रूझान निकलकर आए हैं उसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में भाजपा का जाना तय है और योगी का मठ में बैठना भी तय है। राजिम व पाटन दौरे से पहले रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पहले, दूसरे और तीसरे चरण में गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी कमान संभाली थी। उन्होंने योगी सरकार को निपटाने का पूरा इंतजाम कर दिया। योगी जी को निपटाने में थोड़ी कसर बाकी है, उसे दो चरणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी कर देंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश से जाना तय है और योगी जी का मठ में बैठना भी तय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता में भाजपा के प्रति भारी आक्रोश है।
बोले बघेल: योगी का मठ जाना तय
