3 बच्चों को जहर देकर महिला ने की आत्महत्या: बेटे की भी हुई मौत

श्यामल मुखर्जी, लोनी । थाना क्षेत्र लोनी के गांव इलाइचीपुर की अमन गार्डन कॉलोनी में 30 वर्षीय मोनिका ने दोपहर लगभग 3:30 बजे के वक्त अपने तीन बच्चों को विषैला पदार्थ खिलाते हुए खुद ही इसका सेवन कर दिया। इस घटना से मोनिका तथा उसके 3 वर्षीय बेटे अंश की मौत हो गई जबकि दो बेटियों की हालत गंभीर है जिनका उपचार चल रहा है। प्रारंभिक सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि मोनिका अपने पति मोनू, जो कि टीवी से ग्रसित है के उपचार के लिए पैसों का इंतजाम ना कर पाने के कारण डिप्रेशन में थी। मृतका के ससुर राम सिंह की मौत भी टीवी के कारण हुई थी। मोनिका अपने पति का इलाज पैसों की तंगी के कारण सरकारी अस्पताल में करवा रही थी। वह अक्सर अपने पड़ोसियों से इस बात पर चर्चा करती रहती थी कि उसके पति की जान अब कैसे बचेगी ? परंतु किसी को भी इस बात का आभास नहीं था कि मनिका इतना बड़ा कदम उठा लेगी । यहां तक कि बच्चों को भी इस बात का पता नहीं था कि उनकी मां उनके भोजन में जहर मिला देगी। लोनी के पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना की जानकारी तब मिली जब मोनिका का जेठसुंदर उनके घर पहुंचा और बच्चों को उल्टी करते हुए देखा। इधर मोनिका की हालत लगातार बिगड़ती चली जा रही थी। घर पर 30 वर्षीय मोनिका दो बेटियां 11 वर्षीय मनाली और 6 वर्षीय साक्षी तथा 3 वर्षीय बेटा अंश मौजूद थे । मोनू मजदूरी करने घर के बाहर गया हुआ था । सुंदर ने आनन-फानन सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया। परंतु अस्पताल पहुंचने के पहले ही मोनिका तथा अंश ने दम तोड़ दिया । मनाली और साक्षी की हालत अब तक बेहद गंभीर बनी हुई है। इन दोनों बच्चियों को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।