श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। जनपद के कवि नगर थाना क्षेत्र में गोविंदपुरम के ए ब्लॉक में सुबह सवेरे एसयूवी कार से आए बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार महज 8 मिनट में चोरी कर ली। सुबह घर के बाहर कार खड़ी न देखकर गणित के होश उड़ गए और उन्होंने पुलिस मैं तुरंत घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई । गोविंदपुरम निवासी होटल के संचालक गौरव राणा के अनुसार वह बृहस्पतिवार लगभग 12:00 बजे घर लौटे थे । घर लौटने पर उन्होंने कहा घर के बाहर खड़ी की और घर चले गए।सुबह उठने पर जब घर के बाहर खड़ी कर उन्हें नहीं दिखे तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पीडि़त ने जब अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो उसमें एक बजा करने आए बदमाशों द्वारा उनके कार्य की चोरी करते हुए उन्होंने देखा। चोरी की घटना को सुबह 4:00 बजे अंजाम दिया गया जिसके तहत मैच 8 मिनट के अंतराल में पीडि़त की कार चुरा ली गई । फुटेज फुटेज के आधार पर यह ज्ञात हुआ कि ब्रेजा कार में सवार तीन बदमाश थे जिन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया । पुलिस द्वारा प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।
चोर महज 8 मिनट में घर के बाहर खड़ी कार ले उड़े
