कलियुग की पांचाली है इंद्राणी मुखर्जी, खुल रहे हैं रहस्य

indrani_image
मुम्बई। शीना बोरा मर्डर केस में पुलिस को अरोपी इंद्राणी मुखर्जी से पूछताछ करने में एड़ी चोटी का दम लगाना पड़ रहा है। इंद्राणी ने अपने आसपास रिश्तों को ऐसा जाल बुन रखा है जिसे समझने में काफी परेशानी हो रही है। इंद्राणी के जब अनेक पतियों में से जब एक पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय के सामने बिठा कर पूछताछ की जाएगी। तब शायद कुछ और खुलासा हो सकता है. संजीव को मुंबई लाया गया है और शुक्रवार को बांद्रा कोर्ट में पेश कर पुलिस उसकी कस्टडी मांगेगी। इस बीच, एक और चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि इंद्राणी ने तीन नहीं, पांच शादियां की हैं। आपको बता दें एक अफसर ने माना कि बेहद एक्सपीरियंस्ड मानी जाने वाली टीम भी पूछताछ में इंद्राणी को तोड़ नहीं पाई। उसने सभी सवालों का बेहद चतुराई से जवाब दिया। 1993 बम धमाकों के मामले का खुलासा करने वाले पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया खुद पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के दौरान इंद्राणी इस जिद पर अड़ी रही कि उसके वकील को भी वहां रहने दिया जाए। हालांकि, पुलिस ने उसकी यह डिमांड खारिज कर दी है। पुलिस के मुताबिक, शीना की हत्या वाले दिन इंद्राणी, श्याम और संजीव खन्ना के मोबाइल की लोकेशन बता रही है कि तीनों हत्या के समय घटनास्थल पर ही थे। एक न्यूज चैनल के मुताबिक, इंद्राणी मुखर्जी उर्फ परी बोरा ने कुल पांच शादियां की हैं। स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी इंद्राणी के पांचवें पति हैं। अब तक पीटर को तीसरा पति बताया जा रहा था। चैनल के मुताबिक, इंद्राणी ने पहली शादी खुद से दोगुनी उम्र के वकील से की थी। उस वक्त वो 16 वर्ष की थी और सेंट मेरीज स्कूल में पढ़ती थी मुलाकात हुई। कुछ ही समय बाद उसने शादी भी कर ली. लेकिन साहिल भी कुछ ही दिनों का पति साबित हुआ। मामूली अनबन के बाद दोनों अलग हो गए।