पीएम और सोनिया ने किया शहीदों को नमन

modi pm
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर इसके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने एक ट्वीट में लिखा कि मैं 1965 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर हमारी मातृभूमि के लिए लडऩे वाले सभी वीर सैनिकों को नमन करता हूं। उन्होंने लिखा कि हमारे सशस्त्रबलों की बहादुरी और साहस बहुत ही प्रेरणादायक है। वे हर बाधा को पार कर जीते और भारत की एकता एवं अखंडता की रक्षा की। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी शहीद सैनिकों को याद कर उनको श्रद्धांजलि दी।
वहीं पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन मांग लंबित होने की वजह से सरकार द्वारा 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की याद में रखे गए कार्यक्रम का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। आयोजकों ने 1965 की जंग के पूर्व नायकों और उसमें शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को शुक्रवार दोपहर बाद जंतर-मंतर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। गौरतलब है कि सेवानिवृत्त सैनिक वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर पिछले 75 दिनों से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं।