डूसू चुनाव में एबीवीपी का दबदबा, चारों सीट जीती

du abvp
नई दिल्ली। डूसू चुनाव में सभी चारों सीटों पर बीजेपी की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीत हासिल की है। सतिंद्र अवाना प्रेजिडेंट, सन्नी डेढ़ा वाइस प्रेजिडेंट, अंजली राणा सेक्रेटरी और छत्रपाल यादव को ज्वॉइंट सेक्रेटरी सीट पर जीत मिली है। कांग्रेस की एनएसयूआई और आप छात्रसंघ का खाता भी नहीं खुला है।
पिछले साल भी कुल चारों सीटों पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की थी. डूसू चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी डीएस रावत ने कहा कि कल मतदान शांतिपूर्ण रहा और सुबह के सत्र में करीब 44 फीसदी स्टूडेंट्स ने मतदान किया. उन्होंने कहा सुबह में 8.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चुनाव सुचार ढंग से संपन्न हुआ। सबसे अधिक आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया कॉलेज में करीब 91 फीसदी मतदान हुआ. शहीद भगत सिंह ईवनिंग कॉलेज और बुद्ध अध्ययन विभाग में 21 फीसदी मत पड़े। श्रीराम कालेज आफ कामर्स में किसी परिसर कॉलेज के लिहाज से सबसे अधिक 70 फीसदी मतदान हुआ जबकि खालसा कालेज में सबसे कम 27 प्रतिशत मतदान हुआ। डूसू चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पद के चुनाव के लिए 1,35,298 मतदाता हैं।