त्यौहारों को लेकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाने के लिये कड़े निर्देश

लखनऊ। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर प्रदेश में शान्ति व्यवस्था तथा सा प्रदायिक सौहार्द का वातावरण बनाये रखने हेतु प्रत्येक स्तर पर पूर्ण कटिबद्धता के साथ सजगता बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गया है। इतना ही नहीं छोटी से छोटी घटना को भी ग भीरता से लिये जाने के निर्देश दिया गया है, ताकि घटना वृहद रुप धारण करके कानून व्यवस्था के लिये समस्या न उत्पन्न हो।
प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों, जोनल आईजी, रेंज डीआईजी, जिला मजिस्ट्रेट व जिला पुलिस प्रमुखों को सोमवार को जारी निर्देश में कहा गया है कि संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पुलिस पिकेटिंग एवं पेट्रोलिंग के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी जाय। जिला तथा पुलिस प्रशासन को पूरी तरह से सजग एवं सतर्क रहकर कार्य करने तथा किसी भी घटना में तत्काल मौके पर पहुंच कर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये तत्काल कार्रवाई किया जाये। असामाजिक तत्वों अथवा धार्मिक भावनाओं को ठोस पहुंचाने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखने तथा उनके विरुद्ध 107/116 सीआरपीसी, 110 सीआरपीसी, गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आदि के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही किया जाए। श्री पंडा ने कहा कि त्योहारों पर कोई अप्रिय घटना न घटित हो इसके लिये अभिसूचना तंत्र को और अधिक संवेदनशील बनाया जाये। असामाजिक तत्वों द्वारा सा प्रदायिक सौहार्द प्रभावित न किया जा सके, इसके लिये जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वह पर्याप्त सावधानी एवं सतर्कता बरतें। निर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक अधिकारी के क्षेत्राधिकार में हर स्तर पर दायित्व निर्धारित किया जाय तथा इस स बन्ध में किसी भी स्तर पर बरती गयी शिथिलता को शासन द्वारा ग भीरता से लिया जायेगा। बता दें कि वर्तमान समय में प्रदेश में चल रहे रमजान माह एवं आगामी दिनों मे आने वाले महत्वपूर्ण पर्व रक्षाबन्धन, जन्माष्टमी, विश्वकर्मा पूजा, रथ यात्रा आदि पडऩे वाजे है। इस दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रदेश के समस्त जनपदों में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने हेतु शासन द्वारा उक्त निर्देश जारी किये गये हैं।