सपा सुप्रीमो मुलायम पर केस दर्ज: सस्पेंडेड आईपीएस की मुहिम

mulam and thakurलखनऊ। यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले सस्पेंड चल रहे आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर आखिरकार सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के खिलाफ धमकी वाले मामले में एफआईआर दर्ज कराने में कामयाब हो गये। इससे पहले कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया था कि मुलायम सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। अमिताभ ठाकुर केस दर्ज करवाने के लिए गुरूवार को धरने पर भी बैठ गये थे। हजरतगंज कोतवाली में सपा सुप्रीमो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हजरतगंज कोतवाली इंचार्ज के मुताबिक, कोर्ट के आदेश पर मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 156/3 के तहत आईपीसी की धारा 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें कि अमिताभ ठाकुर ने मुलायम सिंह पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने मुलायम सिंह और उनके बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो जारी किया था। कथित तौर पर मुलायम सिंह यादव ने अमिताभ ठाकुर को फोन करके धमकी दी थी कि सुधर जाओ वरना ठीक नहीं होगा।