भारतीय निवेशकों का जर्मनी में खुले दिल से स्वागत: एंजेला

bengluru modiनेशनल डेस्क। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल मंगलवार को बेंगलुरु पहुंच गई हैं। उनके साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं। नेसकॉम के इवेंट में हिस्सा लेते हुए चांसलर मर्केल ने कहा कि बेंगलुरु में जर्मनी की इंजीनियरिंग और भारत की आईटी विशेषज्ञता का मिलन होता है, वहीं पीएम ने कहा कि भारत-जर्मनी के आर्थिक संबंधों में जबरदस्त क्षमता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें 2016 तक जीएसटी बिल के पास होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि भारत में समय के साथ विदेशी निवेश बढ़ रहा है। भारत पर मंदी का असर नहीं है। पिछले 15 महीनों में हमने कड़ी मेहनत से भारत को व्यवसाय के अनुकूल बनाने का प्रयास किया है। हमें मैनुफेक्चरिंग के क्षेत्र को और बढ़ावा देने की जरूरत है। हमने इंडस्ट्री और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में फास्ट ट्रैक अप्रूवल की व्यवस्था की। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का व्यापार करने का कोई इरादा नहीं है लेकिन वह टैक्स की व्यवस्था को और पारदर्शी बनाने और देश को व्यापारिक केंद्र के तौर पर विकिसत करने में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते। पीएम ने कहा कि हमने स्टार्ट अप इंडिया कैंपेन की शुरुआत की और मैं यह बताना चाहता हूं कि भारत आईटी रेवोल्यूशन की चौखट पर खड़ा है। भारत आज से पहले कभी बाहर से आ रही तकनीक, निवेश और टैलेंट का बखूबी इस्तेमाल के लिए तैयार नहीं था। पीएम ने कहा कि भारत बौद्धिक संपदा अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनी (नेसकॉम) के आईटी इवेंट में मर्केल ने कहा बेंगलुरु में 170 जर्मन कंपनियां हैं, जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की बानगी है। दोनों देशों के पास डिजिटाइजेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा आदि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। मर्केल ने कहा कि वह जर्मनी के लिए सिर्फ इतना कह सकती हैं कि वहां भारतीय निवेशकों का खुले दिल से स्वागत किया जाएगा।