पैरा मिलिट्री फोर्स के साये में होगा पंचायत चुनाव: 40 कंपनियां आयीं

para miliलखनऊ। सूबे में होने वाले पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए केन्द्रीय गृह विभाग ने प्रदेश को मांग के अनुरूप अर्धसैनिक बल उपलब्ध कराया है। इसके अलावा जनपदों में सुरक्षा की जिम्मेदारी में 139 कंपनी पीएसी भी लगाई गई है जोकि मतदान स्थल से दूर तैनात होंगे। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए प्रदेश के गृह विभाग ने अर्धसैनिक बलों की मांग को लेकर दोबारा केन्द्रीय गृह विभाग को पत्र भेजा गया था। मांग पत्र पर केन्द्रीय गृह विभाग ने 20 कंपनी सीपीएमएफ, 11 कंपनी बीएसएफ और 9 कंपनी सीआईएसएफ मुहैया करा दी है।अर्धसैनिक बल प्रदेश के विभिन्न जनपदों में छह अक्टूबर से दो नवंबर तक तैनात रहेंगी। शांतिपूर्ण चुनाव निपटाने के बाद फोर्स को वापस भेज दिया जाएगा। उच्चाधिकारियों का कहना है कि पंचायत चुनाव को लेकर अतिसंवेदनशील जनपदों में सीपीएमएफ बलों की तैनाती की जाएगी। चुनाव की सरगर्मी के बीच प्रदेश में अपराध बढ़ गया है। लिहाजा डीजीपी मुख्यालय द्वारा लगातार जनपदों से संपर्क कर पुलिसकर्मियों की तैनाती और फोर्स संबंधी जानकारी लगातार मांगी जा रही है। अपराध, अपराध के खुलासे, वांछितों की धरपकड़ और चुनाव की तैयारियों को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है।