लखनऊ। यूपी सरकार द्वारा प्रदेश में व्यवसाय व उद्यम स्थापित व संचालित करने की दिशा में शुक्रवार को इन्वेस्टर्स मीट में 50 कम्पनियों में से 30 कम्पनियों ने लगभग रु 33,000 करोड़ की परियोजनाओं के सम्बन्ध में प्रस्तावों के साथ आज अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास व अन्य विभागों के अधिकारियों से परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श किया।
परियोजनाओं को स्थापित करने एवं आवश्यक स्वीकृतियों को प्राप्त करने में निवेशकों की सहायता करने के उद्देश्य से नामित नोडल अधिकरियों का निवेशकों से परिचय कराया गया। मुम्बई में हस्ताक्षरित लगभग 50 इण्टेंट फॉर कोऑपरेशन हेतु उद्योग बन्धु के 14 नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है।
