पुलिस ने लगाया ट्रैकर, अफवाहों पर लगेगी लगाम

mobile-data-फैजाबाद। जनपद की संवेदनशीलता को देखते हुए 2012 की घटनाओं में नामजद सहित असामाजिक एवं गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वों सहित जनपद के काफी संख्या में मोबाइल नम्बरों से सर्विलांस पर लगा दिया जिसकी प्रतिदिन सांय मानीटरिंग की जा रही है।
जिला मजिस्ट्रेट अनिल ढींगरा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता के कार्यालय सहित सभी टेलीफोन कम्पनियों के सहयोग से काफी संख्या में मोबाइल संर्विलांस पर है। उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई उपभोक्ता अपने सिमकार्ड या दूसरे सिमकार्ड से गलत सन्देश या अफवाह फैलायेगा उसके मोबाइल का ईएमआई नम्बर से ट्रेस कर लिया जायेगा तथा वह किस क्षेत्र में है उसकी भी लोकेशन तुरन्त मिल जायेगी। और ऐसे लोगों को रात्रि में ही हिरासत में लिया जा सकता है। जिला मजिस्ट्रेट अनिल ढींगरा ने आगे बताया कि असामाजिक तत्वों को रात्रि में हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा सकती है।