लालू संगठन का ट्वीट: मोदी बतायें, कब तक जलाये जायेंगे दलित

lalu nistishपटना। जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के फरीदाबाद में दलितों को जिंदा जलाने का मुद्दे पर बुधवार को ट्वीट कर ऐसी घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। शरद यादव ने ट्विटर पर लिखा, हर दिन देश के किसी न किसी हिस्से में फरीदाबाद जैसी घटना हो रही है। ये अब बर्दाश्त से बाहर हो रहा है।
लालू यादव ने ट्वीट किया कि बिहार में भाषणबाजी करने से पहले मोदी बताएं कि केंद्र और हरियाणा में इनके राज में गरीब, दबे कुचले और दलित कब तक जिंदा जलाये जाते रहेंगे? लालू प्रसाद ने दाल की बढ़ती कीमतों पर भी केंद्र सरकार पर वार किया है। उन्होंने कहा कि खाने-पीने के चीजों की कीमतें बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार इसके कीमतें कम कर पाने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि भाजपा अमरीका की पार्टी है। उसे देश के लोगों की चिंता नहीं है। महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद का चेहरा नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, कहां गए ये कहने वाले कि हमारी सरकार बना दो सबकुछ ठीक हो जाएगा। उनके रहते हुए कैसे फरीदाबाद जैसी घटना हो गई।