शिक्षा मित्रों को दीवाली गिफ्ट: टीईटी से मिली छूट

shiksha mitraलखनऊ। यूपी के 1.72 लाख शिक्षा मित्रों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा मिला है। अब उनके सहायक अध्यापक बनने का रास्ता साफ हो गया है। एनसीटीई ने ने आदेश जारी करते हुए 1.72 लाख शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि टीईटी से छूट दे दी है। इलाहबाद हाई कोर्ट ने शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन को अवैध ठहराते हुए उनके पदोन्नति को निरस्त कर दिया था, जिसके बाद से कई शिक्षामित्रों ने सुसाइड भी कर लिया था जबकि राजधानी लखनऊ से लेकर दिल्ली के जंतर मंतर तक इन शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन भी किया था। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इलाहबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद कोई न कोई रास्ता निकलने का वादा किया था जिसके बाद मंगलवार को एनसीटीई ने नया आदेश जारी करते हुए शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट दे दी।