ग्रीस की संसद ने सुधार पैकेज पर मुहर लगाई

euro

एथेंस। ग्रीस की संसद ने देश को आर्थिक रूप से दिवालिया होने से बचाने के लिए एक सुधार पैकेज को मंजूरी दी है। मिली जानकारी के अनुसार, एथेंस की इस नई योजना से 74 बिलियन यूरो के नए बेलआउट का रास्ता खुल सकता है। इस पैकेज का समर्थन 300 में से 251 सांसदों ने किया। संसद में यह योजना मंजूर होने के बाद ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास को रविवार को आयोजित होने जा रही यूरोपीयन यूनियन के बैठक में कर्जदाताओं से अंतिम चरण की बात जारी रखने में सहूलियत होगी। इससे पहले सिप्रास ने पेंशन रिफार्म, टैक्स हाइक और प्राइवेटाइजेशन जैसे रिफार्म को मंजूरी देने की अपील की थी जिस पर बाद में वोटिंग कराई गई। गुरुवार को ब्रुसेल्स में जो मापदंड जमा किए गए, उस पर उनकी रैडिकल लेफ्ट रूलिंग पार्टी सिरिजा के हार्डलाइन सदस्यों ने विरोध किया। उनमें से करीब 10 या तो अनुपस्थित रहे या इसके खिलाफ वोट दिया। वोट न देने वालों में तीन वरिष्ठ सरकारी हस्तियां भी शामिल थीं। पूर्व वित्त मंत्री यानिस वराउफैकिस समेत सत्ताधारी पार्टी के कई अन्य सदस्यों ने वोट से परहेज किया । ग्रीस ने गुरुवार को एक ताजा योजना पेश की जिसका मकसद अंतर्राष्ट्रीय कर्जदाताओं से कैश लेना है। इस योजना में कई ऐसी चीजों को स्वीकार किया गया है जिसका ग्रीस के वोटरों एवं सत्ताधारी सरकार ने सख्ती से विरोध किया था। इस प्रस्ताव में तीन साल के लिए फंडिंग प्लान शामिल है और इसके अलावा कर्ज राहत एवं एक 35 बिलियन यूरो निवेश के अलग पैकेज का प्रस्ताव भी शामिल है।