राज्य निर्वाचन आयोग ने कसी कमर: अंतिम चरण के लिए वोटिंग कल

panchayat chunav 1लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है। अंतिम चरण के लिए यूपी में 29 अक्टूबर को वोट डाले जायेंगे। आयोग ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम के निर्देश दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने जिलों के प्रेक्षक, डीएम व एसएसपी से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर तैयारियों की समीक्षा की। 74 जिलों (गौतमबुद्धनगर छोड़कर) के 3112 जिला पंचायत और 77,576 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए चार चरणों में होने वाले मतदान के अंतिम चरण में गुरुवार को 191 विकास खंडों में वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। चारों चरणों की मतगणना पहली नवंबर को होगी। आयुक्त ने चुनाव व सांप्रदायिक उपद्रव से संबंधित घटनाओं की समीक्षा करते हुए आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर खासतौर से नजर रखने के निर्देश दिए हैं। मतपेटियों वाले सभी स्ट्रांग रूम की 24 घंटे वीडियो रिकार्डिंग कराने के लिए कहा गया।
सरकार ने कारखानों में कार्यरत श्रमिकों/कर्मकारों को मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए 29 अक्टूबर को सार्वजनिक सवेतन अवकाश घोषित किया है। श्रम विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि इनसे अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन काम भी नहीं लिया जाएगा। दूसरी तरफ मतदान वाले क्षेत्रों की दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। 29 अक्टूबर को मतदान समाप्त होने तक संबंधित क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।