राष्ट गान बंद करा कर विवादों में आये राज्यपाल नाईक

ram naikलखनऊ। अखिलेश सरकार के कैबिनेट विस्तार के शपथ ग्रहण में आज एक विवाद हो गया जिसके बाद राजनीति गर्मा गयी है। विवाद ये हुआ कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद राष्टï्रगान बजना था और जैसे ही राष्टï्रगान शुरू हुआ राज्यपाल राम नाईक ने बाकायदा माइक पर कहा कि राष्टï्रगान को रोक दिया जाये। उन्होंने कहा कि राष्टï्रगान रोक दो। जानकारी के अनुसार राज्यपाल नाईक चाहते थे कि गान से पहले लौह पुरुष सरदार की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के तहत सबको एकता की शपथ दिलायी जाये। शपथ के लिए लोगों केा कहा जाये कि इससे पहले राष्टï्रगान का एनाउंस हो गया। राज्यपाल ने तुरंत ही माइक लेकर कहा कि गान को बंद कर दिया जाये। इसके बाद राजनीति गर्मा गयी है और कहा जा रहा है कि राज्यपाल ने राष्टï्रगान का अपमान किया है।