हनुमान जी ने साईं को डांटा: शंकराचार्य ने बनाया पोस्टर

postar saiनेशनल डेस्क। शंकराचार्य जगद्गुरु स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने एक पोस्ट जारी किया है। पोस्टर में दिखाया गया है कि हनुमान जी अपने गदे से सांईबाबा को भगा रहे हैं। वे जवाहर चौक स्थित झरनेश्वर मंदिर में तीन दिन के प्रवास पर हैं। ये पोस्टर यहां आने वाले भक्तों को बांटे जा रहे हैं। एक अखबार से उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म को मिटाने की साजिश हो रही है। राम जन्म भूमि में मंदिर बनाने के लिए हिंदुओं को इकठ्ठा देखा तो कुछ धर्म विरोधी लोगों को यह सहन नहीं हुआ। उन्होंने हमारे बीच में साईं को खड़ा कर दिया। मंदिरों में सांई की मूर्ति लगा दी गई।
जब कोई शिरडी यात्रा में पहुंचता था तो सांई की फोटो देना शुरू किया गया। उन्होंने सांई पुराण, सांई चालीसा बनाया। हमारे मंत्र में सांई जोड़ दिया। वे खिचड़ी बनाकर खिलाने लगे और हमारे मंदिरों में हमारे भगवानों के बीच सांई को विराजित किया गया। हनुमान जी को सांई के चरणों में बैठा दिया गया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के संत को हनुमान जी का स्वपन आया, इसमें हनुमान जी ने बताया कि तीन साल में शिरडी सांई की पूजा खत्म हो जाएगी। इसलिए हमने पोस्टर जारी किया, जिसमें क्रोधित हनुमान जी सांई को डांट रहे हैं।