जीतने वाले प्रत्याशियों के खेमे में जश्न, हारने वाले धीरे से खिसके

Exif_JPEG_420
Exif_JPEG_420

जौनपुर। जिले के सभी 21 विकास खण्डों में रविवार को 83 जिला पंचायत सदस्य एवं 2077 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। मतगणना स्थल के बाहर परिणाम जानने के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही। जो बीडीसी प्रत्याशी विजयी होकर निकलता उनके समर्थक उसे फूलमालाओं से लादकर स्वागत कर रहे थे और मिठाइयां बांटी जा रही थी जबकि बड़ी संख्या में प्रत्याशी अपने वोट की स्थित को देखते हुए हारने के पहले ही समर्थकों के साथ खिसक ले रहे थे। मतगणना के दौरान अनेक प्रत्याशी और एजेण्ट मोबाइल लिये हुए देखे गये लेकिन उन्हे रोकने टोकने वाला कोई नहीं दिखाई दिया। जिलाधिकारी भानु चन्द गोस्वामी निरीक्षण करने पहुंचे तो पाया कि बड़ी संख्या में प्रत्याशी और एजेण्ट मोबाइल लिये हुए थे। उन्होने चेकिंग करायी और 10 लोगों को मोाबइल के साथ पकड़े जाने पर उन्हे थाने भेज दिया। बदलापुर वार्ड संख्या 69 ग्रामपंचायत मरगूपुर सानू सिंह 252 सूर्यप्रकाश चौबे 131 इस प्रकार सानू सिंह 121 मतों के अन्तर से चुनाव जीत गये । वार्ड संख्या 54 ग्रामपंचायत करनपुर नीलेश यादव 209 रामसुभग खरवार 187 इस प्रकार 22 मतों के अन्तर से रामसुभग चुनाव हार गये । वार्ड संख्या 43 ग्रामपंचायत दयालापुर नन्दलाल 169 मँगरू 136 इस प्रकार 33 मत के अन्तर से नन्दलाल चुनाव जीत गये। वार्ड संख्या 35 ग्रामपंचायत। नकहराखानदेव चन्द्रावती 305 इन्द्रसेन 301 इस प्रकार चन्द्रावती 4 मतों के अन्तर से चुनाव जीत गयी हैं । बदलापुर वार्ड संख्या 11 ग्रामपंचायत लखनेपुर अरविन्द 210 राकेश। 201 इस प्रकार 9 मतों के अन्तर से अरविन्द चुनाव जीत गये हैं । वार्ड संख्या 16 ग्रामपंचायत चन्दापुर चन्द्रावती 213 नीतू। 203 इस प्रकार 10 मतों के अन्तर से चन्द्रावती चुनाव जीत गयी हैं। वार्ड संख्या 21 ग्रामपंचायत कछौरा राधिका। 259 रेनू। 160 इस प्रकार 99 मतों के अन्तर से राधिका निर्वाचित हुई हैं। बदलापुर वार्ड संख्या 63 ग्रामपंचायत तियरा लल्लन 333 वीरेन्द्र। 247 इस प्रकार 66 मतों के अन्तर से लल्लन चुनाव जीत गये हैं वार्ड संख्या 103 ग्रामपंचायत देनुआ रेखा 192 मधुबाला 181 इस प्रकार 11 मतों के अन्तर से रेखा चुनाव जीत गयी हैं । बदलापुर वार्ड संख्या 74 ग्रामपंचायत ऊदपुर घाटमपुर कृष्णा 344 पूनम 243 इस प्रकार 101 मतों के अन्तर पर कृष्णा चुनाव जीत गयीं । रू बदलापुर। वार्ड संख्या 44 ग्रामपंचायत भूला अरविन्द यादव। 317 श्यामा देवी 182 इस प्रकार 195 मतों के अन्तर पर अरविन्द यादव चुनाव जीत गये । बरसठी ब्लाक से जीतने वाले बीडीसी में वार्ड 56 आलमगंज से मनीषा 305 सावित्री 124, हरिद्वारी प्रथम 10 से मीरा 387 चन्द्रमणि 115, हरिद्वारी द्वितीय 11 शिवकुमारी 223 सन्तरा देवी 194, कान्हपुर 80 से राजेश 261 लालता 245, बनकट 38 से सुशीला 173 इसरावती 151 है। मछली शहर से जीतने वाले बीडीसी में, जमुहर वार्ड 49 से सुनीता विन्द 253 मत , चोरहां वार्ड 3 से रामराज यादव 180 मत, छदान वार्ड से 42 वन्टेश 249 मत , जुड़ऊपुर 37 से सरिता 183 मत, कटाहित खास वार्ड 10 से अनिल 234 मत , चौकीकला वार्ड 95 से मनोज कुमार 236 मत , वामी वार्ड 65 से सावित्री देवी 379 मत , जमुहर 2 वार्ड 60 से मन्जू देवी 242 मत पाकर विजयी हुए हैं। इसी प्रकार धर्मापुर विकास खण्ड के वार्ड 144 रायपुर से मनोज कुमार 211 मत,वार्ड 36 मोहिद्दीनपुर से विनोद 322 मत, वार्ड 20 केशवपुर से दयाकान्त 335 मत, वार्ड 7 गौरा प्रथम राहुल 203 मत, वार्ड 8 गौरा द्वितीय अजय 253 मत , वार्ड 45 पिडरा हसबूराम 627 मत, वार्ड 37 कादीपुर से प्रमिला यादव 391, वार्ड 54 पचहटिया सूरज 266 मत, वार्ड 2 पिलखिनी कामा मौर्य, 263 मत, वार्ड 21 तरसण्ड विजेन्द 274 मत, वार्ड 55 विशेषरपुर वकील 197, वार्ड 46पस्तीपुर बृजेश नारायण 132, वार्ड, 38 करमहीं आराधना 229, वार्ड नम्बर तीन मनिहां अनीता पत्नी मनोज कुमार 211, वार्ड 9 गौरा तृतीय ज्ञानमती 276, वार्ड 22 नरसण्ड प्रतिज्ञा पाल 616, वार्ड 56 विशेषरपुर द्वितीय सुनीता 229 पाकर विजयी निर्वाचित घोषित किये गये। सिरकोनी विकास खण्ड में विजयी बीडीसी में लालती देवी वार्ड न0 74, निर्मला वार्ड न0 75, लालचन्द वार्ड न0 92, विजय शंकर वार्ड न0 14, सरिता वार्ड न0 1, रमेश वार्ड न0 40, दीना नाथ वार्ड न0 59, सोमारी वार्ड न0 26, सुभाष वार्ड न0 39, विमला देवी वार्ड न0 94 से निर्वाचित हुई है।