श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को एक विकेट हराया

dilshan1

खेल डेस्क। श्रीलंका ने कोलंबो में खेले गए पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को एक विकेट से हरा दिया। बारिश की वजह से मैच को संक्षिप्त भी करना पड़ा। डकवर्थ लुइस नियम के तहत मेजबान टीम श्रीलंका को 26 ओवरों में 163 रन लक्ष्य दिया गया। श्रीलंका ने प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित इस मैच में यह लक्ष्य सात गेंदें शेश रहते ही हासिल कर लिया। श्रीलंका ने इसके साथ ही तीन मैचों की श्रृंखला में बढ़त भी हासिल कर ली। दिलशान ने छह चौके और तीन छक्के लगाए।
डकवर्थ लुइस नियम से श्रीलंका ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को हराया तिलकरत्ने दिलशान के 32 गेंदों में 59 रन की बदौलत श्रीलंका ने कोलंबो में खेले गए पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को एक विकेट से हरा दिया। वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवरों में आठ विकेट पर 159 रन बनाए थे। इससे पहले, लगातार बारिश होने की वजह से यह डे नाइट मैच तय समय से एक घंटा 20 मिनट विलंब से शुरू हुआ। बाद में भी मौसम खराब ही रहा जिसकी वजह से वेस्ट इंडीज की पारी के दौरान खेल को 26 ओवरों का करना पड़ा।