पंचायत चुनावों में भाजपा को हुई फजीहत: चौधरी

leader-rajendra-chaudhry

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है जिला पंचायत के चुनाव नतीजों ने जनता के रूझान और प्रदेश में राजनीति की दिशा का संकेत दे दिया है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को मिली भारी जीत और भाजपा-कांग्रेस की उनके प्रमुख गढ़ों में हुई हार से स्पष्ट है कि जनता में समाजवादी सरकार के कामकाज की सराहना है और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की लोकप्रियता का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है। मुलायम सिंह यादव के मार्ग निर्देशन मेें उत्तर प्रदेश में जाति और सांप्रदायिकता की राजनीति नहीं चलेगी, यह बात भी दिन के उजाले की तरह स्पष्ट है। इसके लिए प्रदेश के सभी ग्रामीण मतदाता बधाई और अभिनन्दन के पात्र है। समाजवादी पार्टी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी।
जिला पंचायत के चुनावों में भाजपा की जैसी फजीहत हुई है उससे उसे सबक लेना चाहिए। लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा नेताओं में जो अहंकार आ गया है, उसको जनता ने बुरी तरह ठुकरा दिया हैं। खुद प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भाजपा की बुरी गत बनी है। वहां भाजपा प्रत्याशियों को करारी हार मिली है। कांग्रेस के बुरे दिन जारी हैं और जारी रहेगें इसका संकेत भी इन चुनावों में मिल गया है। अमेठी उनका सुरक्षित क्षेत्र है जहां कांग्रेस प्रत्याशियों को मतदाता ने घर बैठा दिया है। कांग्रेस को यहां हार का मुंह देखना पड़ा है। इन चुनावों से यह भी स्पष्ट हुआ है कि बसपा का ग्रामीण क्षेत्रों में कोई आधार नहीं है। उनकी अनुपस्थिति भी दर्ज करने योग्य है। जिला पंचायत चुनावो ने मतदाताओं की विकास के प्रति लगाव को भी दर्शाया है। समाजवादी सरकार ने चुनावी वादों को निभाने में देर नहीं लगाई। जनहित की तमाम योजनाएं कार्यान्वित की जिससे समाज के वर्गो को लाभ मिला है। गांव-गरीब और खेत किसान समजावादी पार्टी की नीतियों और समाजवादी सरकार के कार्यक्रमों में प्राथमिकता से रहे है।