मेक इन इंडिया को बढ़ावा देगी एएफटीआई

make in indiaबिजनेस डेस्क। भारत केंद्रित अमेरिका की व्यापार संस्था ने कहा कि सिर्फ मौलिक सुधार ही मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने की राजग की कोशिश को बल देंगे और बड़े प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करेंगे। एलांयस फॉर फेयर ट्रेड विद इंडिया (एएफटीआई) ने एक बयान में कहा कि सिर्फ मौलिक सुधार ही मोदी सरकार की मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने की कोशिश को मजबूती देंगे, बड़े विदेशी निवेश आकर्षिक करेंगे और आर्थिक मूल्य श्रृंखला बढ़ाएंगे। एएफटीआई ने अपने बयान में पिछले सप्ताह की भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक पर निराशा भी जाहिर की। व्यापार नीति मंच और पिछले महीने हुई रणनीतिक एवं वाणिज्यिक वार्ता लंबे समय से अटकी चिंताओं के समाधान का महत्वपूर्ण जरिया हो सकता है। एएफटीआई ने कहा कि अब तक इन वार्ताओं में बातें ज्यादा काम कम हुए हैं। पिछले सप्ताह हुई व्यापार नीति मंच की बैठक भी दुर्भाग्य से अपवाद नहीं था। बयान में कहा गया कि एएफटीआई इस मौके को गंवाए जाने से निराश है हालांकि भारत ने सबसे ज्यादा अपने-आपको को चोट पहुंचाई।
एजेंसियां