छोटा राजन के तीन शूटर गिरफ्तार: मुम्बई में अंडा सेल तैयार

up policeइलाहाबाद। डॉन छोटा राजन को भारत लाने से पहले ही यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता उस वक्त मिली जब उसने राजन के तीन शूटर्स को इलाहाबाद में गिरफ्तार कर लिया। इसकी पुष्टि खुद राज्य के एसटीएफ के आईजी सुजीत पांडे ने भी की है। इनके पास से हथियार, कार और नगदी बरामद की गई है। यह तीनों ही मुंबई जाने की फिराक में थे।
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने कहा कि छोटा राजन को मुंबई में ऑर्थर रोड के अंडा सेल मे रखा जाएगा और उसके लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इस बीच उससे पूछताछ भी जारी है। आज डेंपासर में इमिग्रेशन चीफ ने भी राजन से मुलाकात की है। आज इंटरपोल के अधिकारियों ने भी उससे पूछताछ की है। उसको वापस लाने और उससे पूछताछ के लिएसीबीआई और दिल्ली-मुंबई पुलिस की एक टीम कल ही बाली पहुंची है।छोटा राजन को यहां पर उसी हाई सिक्योरिटी सेल में रखा जाएगा जिसमें मुंबई हमले के दोषी अजमल कसाब को रखा गया था। यहां उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी एक बार फिर से आईटीबीपी के जवान ही संभालेंगे।