पंचायत चुनाव में धांधली पर समर्थकों का उत्पात

jaunpur hungama

जौनपुर। पंचायत चुनाव में धांधली करने और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव के परिवार को जिताने का आरोप लगाते हुए भारी संख्या में महिला पुरूष कलेक्ट्रट परिसर में स्थित एसडीएम सदर कोर्ट में मंगलवार को जमकर तोडफ़ोड़ किया। आक्रोशित प्रत्याशी के समर्थकों ने एसडीएम कोर्ट का चेम्बर, कुर्सी, मेज और दरवाजे तोड़ दिये। इतने पर समर्थकों का गुस्सा शांत नही हुआ तो वे लोग धरने पर बैठ गये है। उधर एसडीएम कोर्ट में तोडफ़ोड़ की खबर मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर डट गयी। ज्ञात हो कि मछलीशहर ब्लाक के वार्ड नम्बर 37 से अंजू यादव चुनाव लड़ी थी और उनके विरोध में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव के परिवार की पुष्पा यादव चुनाव लड़ी थी। रविवार से मतों गणना शुरू हो हुई थी। आज अपरान्ह अंजू यादव और उनके सैंकड़ों समर्थक कलेक्ट्रेट पहुंचकर मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए एसडीएम सदर कोर्ट में तोडफ़ोड़ शुरू कर दिया। देखते ही देखते कोर्ट का चेम्बर कुर्सी मेज और दरवाजे क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर किसी तरह से आक्रोशित जनता को कोर्ट से बाहर निकाला। तोड़ फोड़ के बाद प्रत्यासी अंजू यादव के नेतृत्व में सभी समर्थक वही पर धरने पर बैठ गये है। प्रत्याशी अंजू यादव और उनके पति अनिल यादव ने मतगणना अधिकारियों और कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंै जीत रही थी लेकिन डीजीपी जगमोहन यादव के दबाव उनके परिवार के पुष्पा यादव को चुनाव जिताया जा रहा है।