इंटरनेट प्रेमियों के लिए सैमसंग का ऑन सीरीज

samsungबिजनेस डेस्क। सैमसंग ने इंटरनेट की अच्छी जानकारी रखने वाले युवाओं के लिए ऑन श्रृंखला के हैंडसेट पेश किए। इस कदम का मकसद कोरियाई कंपनी को भारत के मध्यम कीमत वाले स्मार्टफोन बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करना है। सैमसंग का दावा है कि मध्यम खंड में (10,000 रुपए से 20,000 रुपए के स्मार्टफोन) में उसकी बाजार हिस्सेदारी सितंबर में 49 प्रतिशत रही जो पिछले वर्ष इसी महीने में 43 प्रतिशत थी।
सैमसंग इंडिया के इलेक्ट्रॉनिक्स निदेशक (उत्पाद विपणन) मनु शर्मा ने कहा कि भारत के युवा हमेशा कहीं न कहीं आते-जाते रहते हैं और हर समय इंटरनेट से जुड़े रहना चाहते हैं। ऑन श्रृंखला से वे अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को आसानी से समन्वय कर सकेंगे। कंपनी ने ऑन5 तथा ऑन7 रेंज में दो हैंडसेट पेश किए हैं। इसकी कीमत 8,990 और 10,990 रुपए है। 4जी से लैस यह हैंडसेट ई-कारोबार करने वाली कंपनी फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं।