बनिये बीएसएनएल का डीसीए, कमाइये 5 हजार रुपये

bsnlलखनऊ। भारत संचार निगम लिमिटेड ने मोबाइल सेवा के विस्तार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अबकी बार, बीएसएनएल आपके द्वार योजना प्रारंभ की है। इसके तहत आनलाइन आवेदन कर बीएसएनएल डीएसए बनकर पांच हजार रुपये और उससे अधिक की कमाई करने का अवसर प्रदान किया है।
बुधवार को यूपी पूर्वी परिमण्डल बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक एचआर शुक्ल ने डीसीए बनने हेतु आनलाइन पोर्टल को लांच किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। बीएसएनएल सेल्स एण्ड डिस्ट्रीब्यूशन पालिसी 2012 के तहत डीएसए डाइरेक्ट सेलिंग एजेंट प्रत्येक एसएसए में नियुक्त किये जा सकते है। इसी पालिसी के तहत बीएसएनएल यूपी पूर्व परिमण्डल में लगभग 10 हजार डीएसए बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सीजीएम ने कहा कि डीसीएस की नियुक्ति वहीं कि जायेगी जहां पर बीएसएनएल उत्पाद बिक्री की दुकाने नहीं है या न के बराबर है। ग्रामीण क्षेत्रों जहां पर बीएसएनएल मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध है पर पीओएस समुचित संख्या में नहीं है और वह क्षेत्र जहां पर ग्राहको को अधिक सुविधा के लिए और पीओएस की आवश्यकता है जहां पर मोबाइल नेटवर्क को बेहतर उपयोग किया जा सकता है। सीजीएम ने कहा की बीएसएनएल से जुडऩे के लिए इच्छुक आवेदन कर्ताओं की सुविधा तथा पारदर्शिता लाने के लिए इस आनलाइन पोर्टल का सिस्टम बनाया गया है जो बीएसएनएल यूपीइस्ट की साइट पर देखा जा सकता है। मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि स्वीकृति मिलने के बाद नियुक्त किये गये डीएसए अपने निकटम बीएसएनएल कार्यालय से जरूरत के अनुसार सिम, टॉपअप तथा रिचार्ज वाउचर बीएसएनएल के सभी उत्पाद प्राप्त कर ग्रामीण उपभोक्ताओं को पहुंचाकर परिश्रमानुसार प्रति माह 5 हजार तक या इससे अधिक की अतिरिक्त कमाई कर सकते है। प्रेसवार्ता में उपमहाप्रबंधक क्रय एवं विपणन डीसी गुप्ता भी मौजूद रहे।