सीएम सर किसी के लिए तो इंसान होंगे, मेरे लिए तो भगवान हैं

up govtलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश एवं उनकी विशेष पहल से जनपद बिजनौर के वर्धमान महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा आकांक्षा चौधरी को आज डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केन्द्र में कृत्रिम अंग लगाया गया। आकांक्षा  ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बुधवार उनके सरकारी आवास पर भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकलांगजन को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उन्हें कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनका पुनर्वासन जरूरी है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केन्द्र को राज्य सरकार हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है। आकांक्षा  ने भेंट के दौरान मुख्यमंत्री एवं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. निशीथ राय के प्रति विशेष आभार जताया। आकांक्षा ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से स्थापित कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केन्द्र के जरिए नि:शक्त लोगों को कृत्रिम अंग प्रदान कर, उन्हें मुख्य धारा में जोडऩे और सूबे के विकास में बहुत मदद मिलेगी। इस अवसर पर भाव-विभोर आकांक्षा चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री के लिए सीएम सर किसी के लिए तो इंसान होंगे, पर मेरे लिए तो भगवान हैं।