पीएम मोदी बोले: बेहतर हालत में है इंडियन इकानॉमी

modi chenniनई दिल्ली। इकनॉमिक्स कॉन्कलेव 2015 का उद्घाटन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमने 17 महीने पहले जब बागडोर संभाली थी उसके मुकाबले अब भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि सरकार ने डीजल सब्सिडी हटाई और पेट्रोलियम सब्सिडी को कम किया जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को बल मिला। उन्होंने कहा कि देश सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर बढ़ी है, मुद्रास्फीति नियंत्रण में है, भारत में बदलाव लाने के लिए आर्थिक सुधार की प्रक्रिया मैराथन दौड़ होगी न कि कम दूरी की तेज दौड़। जनधन खाते में कुल करीब 26,000 करोड़ रपए आए हैं, भारत में 36 प्रतिशत डेबिट कार्ड रूपे कार्ड हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने आर्थिक सुधार किए । देश में गरीबों को मजबूत करने की जरूरत है। मोबाइल एटीएम शुरू किया। देश की प्रगति के लिए सबका साथ सबका विकास जरूरी है। उन्होंने तकनीक के आम जनता तक पहुंचने की वकालत की। मोदी ने कहा कि सरकार ने 17 महीने में 12 करोड़ लोगों को बैंक से जोड़ा है।
एजेंसियां