तोगडिय़ा बोले: गाय बिकेगी नहीं तो कटेगी भी नहीं

praveen

कुरुक्षेत्र। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगडिय़ा शुक्रवार को कुरुक्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने गौहत्या के बारे में बोलते हुए कहा कि नारा दिया कि गाय बिकेगी नहीं तो कटेगी भी नहीं। हम किसी भी सूरत में गाय को कटने नहीं देंगे। यह बात यहां एक निजी दौरे पर आए तोगडिय़ा ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कही। उन्होंने गौलपालकों को 200 रुपए प्रतिदिन देने की बात भी कही।
विहिप नेता कुरुक्षेत्र के सेक्टर-5 में अपने परिचित के यहां एक निजी दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने गौरक्षा के बारे में बात की। तोगडिय़ा ने कहा कि हम किसी भी सूरत में गाय नहीं कटने देंगे। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या खास योजना गौसंवर्धन के लिए चल रही है तो उन्होंने बताया कि देशभर की 400 गौशालाओं में गौमूत्र और गोबर से विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। जल्द ही मेक इन इंडिया के तहत देशभर के गौपालकों को इससे जोड़ा जाएगा। प्रवीण ने लोगों से अपील की कि विदेशी उत्पादों को त्याग गाय के उत्पादों का प्रयोग करें। गाय को बचाने के लिए करें प्रयास, गाय के गोबर और गौ मूत्र से बने सामान का इस्तेमाल करें। उन्होंने यह भी कहा कि गौमूत्र और गोबर से फेशियल, शैंपू, एंटी मॉस्कीटो क्वायल, फिनाइल, धूप-अगरबत्ती, साबुन आदि चीजें तैयार की जा सकती हैं और की भी जा रही हैं। आने वाले समय में वह खुद ऐसे उत्पादों की मार्केटिंग करेंगे। प्रवीण भाई तोगडिय़ा से हुई बातचीत पर गौर करें तो गौपालकों के लिए अच्छी खबर है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि अगर गाय दूध भी देना बंद कर दे तो उसे बेचें नहीं, बल्कि पालें। गौमूत्र हमें उपलब्ध करवाएं। परिषद इसके बदले 200 रुपए प्रतिदिन तक देगी।