दूसरी पारी में भारत की बेहतर शुरूआत, 142 रन की लीड

india and south africa

खेल डेस्क। मोहाली में चल रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 184 रन पर आउट कर दिया और 17 रनों की बढ़त बनाई। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त हो जाने तक 2 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं जिसके साथ ही भारत की बढ़त अब 142 रन की हो गई है।
पहली पारी में भारत के 201 रन के जवाब में उतरी द.अफ्रीकी टीम को पहला झटका ओपनर वेन जिल (5) के रूप में लगा जिनको अश्विन ने एलबीडब्ल्यू किया जबकि दूसरा झटका रवींद्र जडेजा ने फैफ डु प्लेसी (0) को आउट करके दिया। संभलकर बल्लेबाजी कर रहे एल्गर को अश्विन ने जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया। एल्गर ने 37 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए अमला के साथ 76 रन की साझेदारी की। रन के लिए जूझ रहे हाशिल अमला ने पहली पारी में 43 रन की पारी खेली और अश्विन का शिकार बने। उन्हें साहा ने स्टंप आउट किया। अश्विन ने अपना चौथा शिकार डेन विलास को बनाया और उन्हें महज एक रन पर जडेजा के हाथों कैच आउट करवा दिया। फिलेंडर को जडेजा ने तीन रन पर रहाणे के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद अमित मिश्रा ने अपना पहला विकेट लेते हुए स्टीव हार्मर को एलबीडब्ल्यू किया। डेल स्टेन पिच पर आए लेकिन वो भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और आगे बढ़कर शॉट खेलने के चक्कर में वो स्टंप हो गए। ये जडेजा का तीसरा विकेट था। इसके बाद मिश्रा ने सबसे बड़ा और अहम विकेट चटकाया। उन्होंने एबी डीविलियर्स को शानदार फिरकी के जरिए बोल्ड किया और द.अफ्रीका को नौवां झटका दिया। एबी ने 63 रनों की पारी खेली।