तीन प्रतिष्ठनों पर छापा, कई करोड़ की वाणिज्य कर चोरी पकड़ी

up govtलखनऊ। आगामी दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जहां एक ओर तमाम कारोबारी फर्म व व्यापारिक प्रतिष्ठïान ग्राहकों को अधिकाधिक आकर्षित करने के लिए तमाम नित-नए प्रकार के ऑफर व हथकंडे अपनाते जा रहे हैं तो वहीं इस दौरान बड़े पैमाने वाणिज्य कर चोरी को भी जमकर अंजाम दिया जा रहा है। इसी के मद्देनजर प्रदेश की वाणिज्य कर विभाग की
वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा बड़े स्तर पर राजधानी सहित विभिन्न शहरों व नगरों में बड़े-बड़े कारोबारी फर्मों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है और तकरीबन रोजाना ही मजह राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में लाखों व करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी जा रही है। इसी क्रम में शुुक्रवार को राजधानी स्थित क्लासिक ग्रुप के क्लासिक स्वीट्स, क्लासिक ट्रीट रेस्टोरेंंट व क्लासिक मैरिज सेंटर पर एक साथ छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान टीम को अघोषित तौर पर छह करोड़ रुपए की अपवंचित बिक्री पकड़ी गयी। वाणिज्य कर की एसआईबी टीम गोल मार्केट स्थित क्लासिक स्वीट्स कारोबारी प्रतिष्ठïान पहुंचे और वहां दिख बिक्री के लेखा-जोखा जांचना शुरू किया। व्यापार स्थल पर विभिन्न प्रकार की पैक्ड मिठाई 12 लाख रुपए का कच्चा माल खोया, काजू पिसा, चीनी, उरद दाल, घी मटर, मसाला आदि का स्टॉक पाया गया। और वहां पर 40 कर्मी कार्यरत पाए गए। इस प्रकरण में तीन करोड़ रुपए की अपवंचित बिक्री पकड़ी गयी। क्लासिक ट्रीट रेस्टोरेंट में जांच के दौरान पाया गया कि वहां पर एकसाथ 120 लोगों के खाना व नाश्ते करने का प्रबंध है, रेस्टोरेंट पूर्णतया एसी है प्रतिष्ठïान से किसी प्रकार का लेखापुस्तक नहीं मिला। इसमें एक करोड़ रुपए की अपवंचित बिक्री पकड़ी गयी। क्लासिक मैरिज सेंटर में जांच-पड़ताल की गयी। सेंटर पूर्णतया एसी है, सेंटर में दो हॉल, प्रत्येक में 200-200 लोगों के पार्टी की व्यवस्था है, रेस्टोरेंट में स्नैक्स व फास्ट फूड आइट स परोसे जाते हैं। वहां पर मौके से महज एक डायरी मिली जिसमें रोजाना का कुछ लेखा-जोखा विवरण लिखा हुआ था। अधिकारियों के मुताबिक इस छापेमारी में करीब दो करोड़ रुपए की अपवंचित बिक्री सामने आ रही है। एडिशनल कमिशनर गे्रड 2 बुद्धेशमणि ने बताया कि जब्त किए गए अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है।