राजन ने उगले राज: खाड़ी मुल्कों में दाऊद की प्रापर्टी की दी जानकारी

rajan newनई दिल्ली। डॉन छोटा राजन ने दाऊद इब्राहिम के कई राज उगले हैं। राजन ने दाऊद के मध्य पूर्व के संपर्कों का खुलासा किया। वहीं दाऊद से संबंध रखने वाले मुंबई पुलिस के अफसरों के नाम बताए। कहा जा रहा कि ये सभी अधिकारी रिटायर हो चुके हैं। इससे पहले भी राजन मुंबई पुलिस और दाऊद के बीच गठजोड़ की बात कह चुका है। रॉ के संयुक्त निदेशक पंकज सक्सेना और आईजीपी राहुल श्रीवास्तव भी पूछताछ के समय मौजूद थे। सीबीआई मुख्यालय में मेडिकल जांच करने वाले डॉक्टरों के पैनल ने राजन की सेहत ठीक बताई है। उसे गंभीर बीमारी नहीं है। पैनल में नेफ्रोलॉजिस्ट भी थे। पहले खबरों में उसकी किडनी फेल होने की बात कही गई थी। बताया जा रहा है कि राजन ने सीबीआई को कई मीडियाकर्मियों के नाम भी बतायें हैं जिनका दाऊद से सम्बंध है और वो अक्सर उनसे खबरों के बहाने बात भी करता रहता है। राजन के इस खुलासे के बाद मीडिया जगत में भी काफी हड़कंप मचा है। राजन ने सीबीआई को खाड़ी देशों में दाऊद की प्रापर्टी के बारे में विस्तार से जानकारी दी है और सीबीआई इसकी लिस्ट बनाने में जुटी है।