अनुपम खेर आज निकालेंगे मार्च फार इंडिया

Anupam-Kherनई दिल्ली। देश में असहिष्णुता पर चल रही बहस तेज होती जा रही है। शनिवार को फिल्म कलाकार अनुपम खेर, मधुर भंडारकर कई कलाकारों व साहित्यकारों के साथ इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे। वहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा। वहीं, अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात का वक्त मांगा है। साथ ही सवाल भी किया कि क्या पिछले 14 महीनों में ही असहिष्णुता बढ़ी है? क्या सिखों की हत्या नहीं हुई, इमरजेंसी नहीं हुई?मार्च फॉर इंडिया नामक मार्च की शुरुआत इंडिया गेट से होगी। इससे पहले सभी लोग जनपथ स्थित नेशलन म्यूजियम के पास इक_ा होंगे। करीब दस बजे काफिला मार्च के लिए बढ़ेगा।