फोन करके उड़ा लिया बैंक बैलेंस

phone fraud

वाराणसी। मोबाइल फोन पर आई एक कॉल के झांसे में आकर किरहिया निवासी राजेश त्रिपाठी को ढाई हजार रुपये का चूना लग गया। नौ जुलाई को उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि उनका एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो गई है और पिन कोड व बैंक खाते की जानकारी मांगी। भुक्तभोगी ने जानकारी उपलब्ध करा दी। इसके बाद उनके लंका स्थित बैंक आफ बड़ौदा के खाते से ढाई हजार रुपये निकल गए। मोबाइल पर रुपये निकाले जाने का संदेश आने पर वह बैंक पहुंचे तो पता चला कि ई बैंकिंग के जरिए उनके खाते से टाटा डोकोमो व पेटीएम को भुगतान किया गया है। भुक्तभोगी ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।